इस्लामाबाद: भारत आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर न सिर्फ देश में बल्कि नेपाल, पाकिस्तान में भी झंडा फहराया गया. साथ ही 26 जनवरी की सुबह वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दीं.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के उच्चायु्क्त गौतम बम्बवाले ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. वहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत भारतीय झंडे के रंग में रंगी दिखी.
भारत की राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिली. राजपथ पर स्वेदश निर्मित तीन तेजस विमान ने अपना जलवा बिखेरा. इन विमानों ने 300 मीटर की ऊंचाई पर 780 किमी की रफ्तार से उड़ान भरी. तेजस को पहली बार परेड में शामिल हुआ.
केवल धनुष तोप और तेजस ने ही सबका दिल नहीं जीता, बल्कि जितनी भी झांकियां प्रदर्शित की गई, सब एक से बढ़कर एक थीं. बाइक पर देश के वीर जवानों ने काफी हैरान करने वाले करतब दिखाए. एक मोटरसाइकिल में ही आठ जवानों ने बेहद ही रोमांचक प्रदर्शन किया.