वाशिंगटन: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के निर्देश दिए है.
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार बनाने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि मेक्सिको की सीमा से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और गैरकानूनी प्रवासी अमेरिका में दाखिल होते है.
जिसे रोकने के लिए मेक्सिको की सीमा पर दीवार जरूर बननी चाहिए. इस आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि एक देश बिना सीमाओं के देश नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि हम हम हमारी दक्षिण सीमा पर संकट का सामना कर रहे हैं. इन आदेशों के बाद अमेरिका और मेक्सिको से लगी लगभग 3200 किलोमीटर लंबी सीमा पर दीवार का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा.
गौरतलब है कि ट्रंप बहुत ही जल्द मेक्सिको में अपने समकक्ष से मुलाकात कर सकते है. ट्रंप ने इसको लेकर उत्सुकता भी जाहिर की थी.