मियामी: फ्लोरिडा में 14 साल की एक युवती ने ना सिर्फ खुदकुश कर ली बल्कि उसने अपनी खुदकुशी की वीडियो लाइव भी दिखाया. युवती की सहेली के मुताबिक उसने नाकिया वेनेंट की मौत का वीडियो लाइव देखा और पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम के हैंगर से नाकिया की लाश को लटकते हुए देखा. पुलिस ने उसे कृत्रिम सांस भी देने की कोशिश की लेकिन अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाल विभाग के सचिव माइक कैरोल ने इस घटना को भयानक बताते हुए मामले की पूरी जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि युवती के पिछले जीवन के बारे में भी पूरी जानकारी ली जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.