Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय मूल की निक्की हेली होंगी UN में अमेरिका की राजदूत

भारतीय मूल की निक्की हेली होंगी UN में अमेरिका की राजदूत

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी सीनेट में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के नाम पर मुहर लगा दी है. भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता निकी हेल्ली UN में अमेरिका की राजदूत होगी.निक्की वर्तमान में साउथ केरोलीना की गवर्नर हैं. इस नई नियुक्ति के साथ निक्की पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई है जिन्होंने ट्रंप प्रसाशन […]

Advertisement
  • January 25, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी सीनेट में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के नाम पर मुहर लगा दी है. भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता निकी हेल्ली UN में अमेरिका की राजदूत होगी.निक्की वर्तमान में साउथ केरोलीना की गवर्नर हैं. इस नई नियुक्ति के साथ निक्की पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई है जिन्होंने ट्रंप प्रसाशन में कैबिनेट रैंक हासिल की है. सीनेट ने 96-4 के मतों से निक्की को UN में अमेरिका की राजदूत बनाने के फैसले पर मुहर लगाई. वह संयुक्त राष्ट्र में समांथा पावर की जगह लेगी जो इससे पहले UN में अमेरिका की राजदूत थी.
 
बॉबी जिंदल के बाद निक्की ऐसी पहली भरतीय-अमेरिकी महिला थी जो किसी राज्य की गवर्नर चुनी गई थी. निक्की की जगह अब हेनरी मैकमास्टर साउथ केरोलीना के नए गवर्नर होंगे.गौरतलब है कि इससे पहले निक्की राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का विरोध कर चुकी हैं पर इसके बावजूद भी उन्हें इस खास पद के लिए चुना गया है.

Tags

Advertisement