नई दिल्ली : 25 साल बाद बिल गेट्स दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन जाएंगे. बता दें कि ट्रिलिनियर शब्द अभी अंग्रेजी डिक्शनरी में भी नहीं है. दुनिया में इस समय अरबपति तो कई हैं लेकिन कोई खरबपति नहीं है लेकिन आने वाले समय में दुनिया में एक खरबपति भी होगा.
यह बात ऑक्सफैम इंटरनेशनल की रिसर्च में यह बात कही गई है. जब बिल गेट्स खरबपति बनेंगे तब उनकी उम्र 86 साल हो जाएगी. रिसर्च में पता चला है कि 2009 में उनकी आय सालाना 11 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है.
बिल गेट्स के पास अभी 5 लाख 72 हजार करोड़ की संपत्ति है. ऑक्सफैम के मुताबिक 2006 में बिल गेट्स के के पास माइक्रोसॉफ्ट छोड़ने के बाद 50 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी. 2016 तक उनकी संपत्ति बढ़कर 57 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई.
गेट्स के पास इतना पैसा तब है जब वे बहुत ज्यादा पैसा दान में दे देते हैं. वे सोशल एक्टिविटिज में शामिल रहते हैं. बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था की दुनिया के सबसे अमीर 8 लोगों के पास दुनिया के आधी आबादी के बराबर संपत्ति है.
दुनिया के ये आठ सबसे अमीर लोग हैं
1. बिल गेट्स
2. वारेन बफेट
3. अमेर्सियो ओर्टेगा
4. कार्लोस स्लिम
5. जेफ बेजोस
6. मार्क जुकरबर्ग
7. माइकल ब्लूमबर्ग
8. लैरी एरीसन