यमन में जारी लड़ाई में 24 घंटों में 75 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच लगातार लड़ाई जारी है. ये सभी मौतों ताजा हवाई हमलों में हुई हैं.
January 23, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सना : यमन में जारी लड़ाई में 24 घंटों में 75 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच लगातार लड़ाई जारी है. ये सभी मौतों ताजा हवाई हमलों में हुई हैं.
कल विद्रोहियों ने स्कूल में मिसाइलें दागी. यमन में राजधानी सना पर कब्जे के लिए 2014 से ही जंग जारी है. सउदी गठबंधन यहां मार्च 2015 से ही बमबारी कर रहा है
यमन के ज्यादातर हिस्से पर अब भी विद्रोही हूथी लड़ाकों का कब्जा है.सरकार समर्थक बलों के 14 सदस्यों के मौत की भी खबर है.