Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Apple ने चिप बनाने वाली कंपनी क्‍वालकॉम पर किया केस, मांगा एक अरब डॉलर का मुआवजा

Apple ने चिप बनाने वाली कंपनी क्‍वालकॉम पर किया केस, मांगा एक अरब डॉलर का मुआवजा

मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने चिप निर्माता कंपनी क्‍वालकॉम पर मुकदमा दायर कर 1 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा है. क्‍वालकॉम दुनिया भर में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए जानी जाती है.

Advertisement
  • January 21, 2017 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने चिप निर्माता कंपनी क्‍वालकॉम पर मुकदमा दायर कर 1 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा है. क्‍वालकॉम दुनिया भर में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए जानी जाती है.
 
दरअसल अमेरिकी सरकार ने क्‍वालकॉम पर बाजार में अपना एकाधिकार बने रखने के लिए कंपनी पर एंटीकॉम्पिटेटिव गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
 
 
जिसके बाद एप्पल ने क्‍वालकॉम पर मुकदमा दायर कर 1 अरब डॉलर का हर्जाना चुकाने की मांग की है. क्‍वालकॉम एप्पल और सैमसंग दोनों को सेमीकंडक्टर चिप बेचती है.
 
एप्पल का आरोप है कि कंपनी ने उसे अधिक दामों में सेमीकन्डक्टर चिप बेचे है. एप्पल का कहना है कि साउथ कोरिया के एंटी ट्रस्‍ट रेग्‍लुलेटर के साथ एप्‍पल की बातचीत के चलते क्‍वालकॉम ने उसे रिबेट नहीं दिया जबकि उसने पहले रिबेट की बात कही थी.
 
 
क्‍वालकॉम ने एप्पल के आरोपों को सिरे से खरिज किया है. एप्पल ने इस सम्बन्ध में दक्षिणी कैलीफोर्निया की एक अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. 
 

Tags

Advertisement