न्यूयॉर्क: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप की घोर विरोधी रहीं
हॉलीवुड गायिका मडोना गुरुवार को थोड़ी नरम नजर आईं. ट्रंप की जीत के बाद लगातार उनके खिलाफ बयान दे रहीं मडोना ने कहा कि हम जितना नीचे जा सकते थे, उतना हम चले गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यहां से अब हम सिर्फ ऊपर आ सकते हैं और यही हमें करना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास अब दो रास्ते हैं पहला विनाश और दूसरा आविष्कार और मैंने आविष्कार को चुना है.
ट्रंप के खिलाफ निकलेंगी मार्च
गौरतलब है कि आज ही ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान मडोना और मिंटर वोव वॉशिंगटन में ट्रंप के खिलाफ मार्च निकालने वाली हैं. मडोना ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो ये जानकर डर गई थीं कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया और वो अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि ये जरूरी था.
मडोना ने कहा कि ‘मुझे लगता है ट्रंप का
चुनाव किसी कारण की वजह से हुआ है, इससे हमें पता चला है कि हम कितने आलसी, अलग और भावुक हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम भूल चुके हैं कि अमेरिका के संविधान में क्या लिखा है.’