वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति
बराक ओबामा ने अपनी अंतिम पत्रकार वार्ता में इस बात की उम्मीद जताई है कि भविष्य में कभी कोई
हिन्दू भी अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है.
दरअसल बुधवार को
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नस्लीय विभिन्नता पर किए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में अमेरिका में कोई महिला, कोई हिन्दू, कोई यहूदी या कोई लैटिन अमेरिकी समुदाय से भी राष्ट्रपति बनेगा.
ओबामा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिका में फिर कोई ब्लैक कभी राष्ट्रपति बन पाएगा तो उन्होंने कहा,’जिस किसी शख्स में भी काबिलियत होती है, वह अपनी नस्ल और मान्यताओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ ही जाता है. यही हमारे देश अमेरिका की ताकत है.’
गौरतलब है कि बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति है. जिनके कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. जिसके बाद अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.