वॉशिंगटन : निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा ने
भारत और
अमेरिका के बीच के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को फोन करके शुक्रिया कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
व्हाइट हाउस का कहना है कि ओबामा ने बुधवार की रात को पीएम मोदी को फोन किया था और उन्हें धन्यवाद कहा था.
व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति ओबामा ने फोन करके पीएम मोदी को साझेदारी के लिए शुक्रिया कहा. इसके अलावा ओबामा ने मोदी को इस बात के लिए भी धन्यवाद कहा कि मोदी के कार्यकाल में सिविल न्यूक्लयिर एनर्जी के लिए संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की गई, प्रतिरक्षा और दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने पर खासा जोर दिया गया.
ओबामा ने साल 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस को याद करते हुए आने वाले 68वें गणतंत्र दिवस के लिए मोदी को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि थे.
व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों देशों के प्रमुखों ने आर्थिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर की साझा प्रगति पर बात की. दोनों नेताओं ने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत की पहचान अमेरिका के बड़े प्रतिरक्षा साझेदार के रूप में हुई, कैसे दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन के वैश्विक बदलाव के लिए काम किया.
बता दें कि राष्ट्रपति ओबामा पहले नेता थे जिन्होंने पीएम मोदी को साल 2014 में उनकी जीत पर फोन करके बधाई दी थी और तुरंत ही मोदी को व्हाइट हाउस में अमेरिका के दौरे पर आमंत्रित किया था.