Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन के टीवी चैनल ने दी दिल्ली पर चढ़ाई की धमकी, ट्विटर पर उड़ा मजाक

चीन के टीवी चैनल ने दी दिल्ली पर चढ़ाई की धमकी, ट्विटर पर उड़ा मजाक

चीन ने भारत को एकबार फिर गीदड़भभकी दी है. इसबार चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर लड़ाई हुई तो हमारे जवान 10 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे.

Advertisement
  • January 18, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चीन ने भारत को एकबार फिर गीदड़भभकी दी है. इसबार चीन ने  भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर लड़ाई हुई तो हमारे जवान 10 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे.
 
 
चीनी मीडिया ने कहा है कि अगर जंग हुई तो चीन के सैनिक 48 घंटे में भारत पहुंच जाएंगे, आगे कहा गया है कि अगर सैनिकों को भारत पैराशूट की मदद से भेजा गया तो केवल 10 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे.
 
बता दें कि चीन भारत को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्धंदी मानता है और एशिया में उसके उभार को रोकने की हरसंभव कोशिश करता रहा है. चीन की नापाक हरकतें समय-समय पर सामने आती रहती हैं. इस बार भारत की तरफ बड़ी कंपनियों के झुकाव को देखकर चीनी मीडिया चिढ़ गया है और भारत को धमकी देने लगा है.
 
 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि चीन भारत के खिलाफ आग उगला है इससे पहले भी वह कई बार भारत को धमका चुका है. चीन यह जानते हुए भी कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है लगातार उसे मदद देता रहा है. चीन की इसबार भारत को दी गई धमकी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
 
 
 

Tags

Advertisement