बांजुल : अफ्रीकी देश गांबिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आडमा बैरो के बेटे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई. उनका बेटा 8 साल का था उसे कुत्ता काटने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अडामा ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव जीता था लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति ने पद छोड़ने से मना कर दिया था. उन्होंने चुनाव नतीजों को गलत बताया था और मानने से इनकार कर दिया था.
राष्ट्रपति अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वे सुरक्षा कारणों से सेनेगल में हैं. बता दें कि यह अफ्रीकी देश लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता का शिकार रहा है.
वर्तमान राष्ट्रपति को हटाने के लिए सैन्य हस्तक्षेप का सहारा लिया जा सकता है. अफ्रीकी संघ ने भी उनसे पद छोड़ने को कहा था . संघ ने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. बावजूद इसके वे पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं और जिद पर अड़े हैं. उन्होंने आडमा को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल भी की थी.