मैदुगुरी: नाईजीरियाई वायुसेना के एक
लडाकू विमान ने गलती से
रिफ्यूजी कैंप पर हमला कर दिया जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये लडाकू विमान आतंकी संगठन बोको हरम के ठिकानों पर हमला करने के मिशन पर था.
मिलेट्री कमांडर मेडर जनरल लकी इराबर ने बताया कि उत्तर-पूर्वी इलाके रन में केमिरून के पास विमान ने रिफ्यूजी कैंप को
बोको हरम का आतंकी ठिकाना समझकर बम गिरा दिया. इस हमले में अबतक 100 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं कई घायल हैं.
जनरल इबरार ने ये भी कहा कि उन्होंने ही इस मिशन के लिए आर्डर दिया था क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि बोको हराम के आतंकी उस जगह पर कैंप बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि भौगोलिक तालमेल के साथ हमला किया गया था लेकिन बम गलत जगह गिर गया. उन्होंने कहा कि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि ये घटना गलत जानकारी की वजह से हुई
हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है जब नाईजीरियाई सेना ने गलत जगह बम गिराया है. गांववालों का कहना है कि ऐसा पहली बार है जब सेना मान रही है कि उन्होंने गलत जगह बम गिरा दिया.