January 17, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क:अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक दो साल के बच्चे को उसकी आया कर्लिंग आयरन रॉड से जलाते हुए देखी जा सकती है.
दरअसल बच्चे की मां ने उसके हाथ और पैर पर दागे जाने के निशान देखे. जिसके बाद महिला ने घर में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की. रिकॉर्डिंग में दिख रहे नजारे को देखकर महिला के होश उड़ गए.
वीडियो में आया बच्चे को आयरन रॉड से जलाते हुए दिख रही थी. महिला ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आया को बच्चे को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
आया ने भी अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा,’वह बहुत लंबा हफ्ता था और मैं बहुत थक गई थी. बच्चा मेरी बिल्कुल भी नहीं सुन रहा था. मैं उसे अनुशासित करना चाहती थी. इसलिए मैंने उसे जला दिया.’
बच्चे की मां का कहना है की बच्चे को कर्लिंग रॉड से जलाने से पहले आया उस पर बहुत जोर से चिल्ला रही थी. कर्लिंग रॉड का प्रयोग घर में लोग बाल बनाने के लिए करते है, जिसमे एक छोटा सा हीटिंग एलिमेंट लगा होता हैं.