Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कुवैत की शिया मस्जिद पर IS का हमला, 13 की मौत

कुवैत की शिया मस्जिद पर IS का हमला, 13 की मौत

कुवैत सिटी में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए एक विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
  • June 26, 2015 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कुवैत सिटी. कुवैत सिटी में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए एक विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

चश्मदीदों ने ब्यौरा देते हुए बताया कि जुमे की नमाज के दौरान एक खुदकुश हमलावर कुवैत सिटी में स्थित अल-ईमाम-अल-सादिक शिया मस्जिद में घुसा और खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. विस्फोट स्थल पर आपात सेवाएं घायलों की देख-रेख में जुट गई हैं. घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार छा गया है और लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति है.

एजेंसी 

Tags

Advertisement