इंस्ताबुल : तुर्की के इंस्ताबुल शहर में न्यू-ईयर की जश्न के दौरान फायरिंग करने वाले जिहादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग में 2 भारतीयों सहित 39 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 40 लोग घायल हुए थे.
आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने 4 साल के बेटे के साथ एक अपार्टमेंट में था. आतंकी का नाम अब्दुल कादिर मशारिपोव बताया जा रहा है जो कि उज्बेकिस्तान का रहने वाला है.
2 हफ्तों से फरार चल रहे आतंकी की गिरफ्तारी
इस्तांबुल के इसेनयुर्ट डिस्ट्रिक्ट के एक अपार्टमेंट से सोमवार को हुई. वहीं उसके साथ 3 महिलाओं सहित 4 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
फायरिंग करने वाले आतंकी सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर आए थे. आतंकियों ने क्लब में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमला इंस्ताबुल के रीना नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान हुआ था.
बता दें कि हमले में मारे गए लोगों में 21 लोगों की पहचान हुई थी जिसमें 16 विदेशी और 5 तुर्की नागरिक थे. हमले के वक्त क्लब में करीब 800 लोग मौजूद थे. मरने वाले में एक पुलिस वाला भी शामिल था.