Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्यूनीशिया में होटल पर आतंकी हमला, 27 की मौत

ट्यूनीशिया में होटल पर आतंकी हमला, 27 की मौत

 ट्यूनीशियाई शहर सूस के निकट स्थित एल केन्टौई रिसोर्ट में होटल "इम्पीरियल" के पास समुद्र तट पर हुए आतंकी हमले में अभी तक करीब 27 लोग मारे गए हैं. ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने समाचार एजेंसी स्पुतनिक को यह खबर दी है कि गोलीबारी जारी है और हमलावरों की तरफ से भी कई लोग मारे जाने का अनुमान है. 

Advertisement
  • June 26, 2015 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ट्युनिस. ट्यूनीशियाई शहर सूस के निकट स्थित एल केन्टौई रिसोर्ट में होटल “इम्पीरियल” के पास समुद्र तट पर हुए आतंकी हमले में अभी तक करीब 27 लोग मारे गए हैं. ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने समाचार एजेंसी स्पुतनिक को यह खबर दी है कि गोलीबारी जारी है और हमलावरों की तरफ से भी कई लोग मारे जाने का अनुमान है. 

गृह मंत्रालय के सूचनानुसार एक हथियारबंद हमलावर ने होटल में घुसने की कोशिश करते वक्त समुद्र तट पर आराम करनेवाले पर्यटकों पर गोलियां चलाई और  उसके बाद हमलावर का खात्मा किया गया. वक्तव्य में कहा गया है कि आतंकवादी ने तीन लोगों की हत्या की. उनकी पहचान की जा रही है.

एजेंसी 

 

Tags

Advertisement