Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मासिक धर्म से निकले खून से बनाई अद्भुत पेंटिंग, देखें तस्वीरें

मासिक धर्म से निकले खून से बनाई अद्भुत पेंटिंग, देखें तस्वीरें

महिलाओं को हर महीने धर्म से गुजरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें तकलीफ भी होती है. इस तकलीफ को अमेरिका की एक महिला ने खूबसूरत पेंटिंग में जीवंत कर दिया है. महिला ने अपने मासिक धर्म के खून से पेंटिंग बनाई है.

Advertisement
  • January 16, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : महिलाओं को हर महीने धर्म से गुजरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें तकलीफ भी होती है. इस तकलीफ को अमेरिका की एक महिला ने खूबसूरत पेंटिंग में जीवंत कर दिया है. महिला ने अपने मासिक धर्म के खून से पेंटिंग बनाई है.
 
 
 
महिला का नाम टिमी पाली है, जिसने यह अदभूत पेंटिंग बनाई है. उन्होंने अपने 4 महीने के मासिक धर्म के खून को इकट्ठा किया और उससे चार कैनवास पर गर्भ में पल रहे बच्चे का चित्रण किया.
 
 
पेंटिंग के बारे में पाली ने कहती हैं कि यह तस्वीर मातृत्व के महत्व को बयां करती है. उन्होंने कहा कि वे इस पेंटिंग के जरिए एक कलाकृति ‘स्टार्ट ऑफ द एंड’ (अंत की शुरूआत) को जन्म दिया जो गर्भ में पल रहे एक बच्चे को दिखाती है.

Tags

Advertisement