वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का कई नेता बहिष्कार करेंगे. बता दें कि उनके शपथ ग्रहण में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं लेकिन ट्रंप के विरोध में अभी भी लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
अमेरिका के कम से कम 18 डेमोक्रेडिक पार्टी के सांसद ट्रंप के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे. सांसदों ने शपथ ग्रहण के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ट्रंप विरोधी रैलियां निकालने का ऐलान किया है.
बता दें कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होना है. राष्ट्रपति चुनाव में
रुस द्धारा हैकिंग के आरोप से भी सांसद नाराज हैं.
ट्रंप पर महिलाओं का सम्मान न करने के आरोप भी लगते रहे हैं. मैक्सिको की दीवार और मुसलमानों को रोकने को लेकर भी लगातार उनकी आलोचना होती रही है. ट्रंप अमेरिका में अवैध रुप से रह रहे विदेश से आए लोगों के प्रति भी बहुत सख्त हैं.