Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की एयरलाइंस का विमान किर्गिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 32 की मौत

तुर्की एयरलाइंस का विमान किर्गिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 32 की मौत

तुर्की एयरलाइंस का एक जेट कार्गो विमान सोमवार को किर्गिस्तान के मनास एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अभी तक पायलेट समेत 32 लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement
  • January 16, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
किर्गिस्तान : तुर्की एयरलाइंस का एक जेट कार्गो विमान सोमवार को किर्गिस्तान के मनास एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अभी तक पायलेट समेत 32 लोगों की मौत की खबर है.
 
ऑफिशल्स के मुताबिक विमान तेल लेने के लिए मनास एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था, लेकिन लैंडिंग के पहले ही विमान क्रैश हो गया, जिसकी वजह से रियायशी इलाकों के 15 घर बर्बाद हो गए.
 
रिपोर्ट्स है कि बोइंग 747 विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक के बाहर मनास एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में गिर गया. अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव दल ने एक पायलट और 32 स्थानीय लोगों के शव बरामद किए हैं. 
 
यह घटना उस वक्त हुई जब यह विमान हॉन्गकॉन्ग से इस्तांबुल जा रहा था. जब यह हादसा हुआ उस वक्त घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो थी, लेकिन फिर भी अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
 

Tags

Advertisement