Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 6000 पाउंड में नीलाम हुई ट्रंप की साइन की हुई व्हिस्की

6000 पाउंड में नीलाम हुई ट्रंप की साइन की हुई व्हिस्की

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइन की हुई एक व्हिस्की की नीलामी हुई. जिसमे ये व्हिस्की 6000 पाउंड में नीलाम हुई.

Advertisement
  • January 14, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लन्दन: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइन की हुई एक व्हिस्की की नीलामी हुई. जिसमे ये व्हिस्की 6000 पाउंड  में नीलाम हुई. 
 
26 साल पुरानी ग्लेनडरॉच सिंगल माल्ट व्हिस्की जिस पर ट्रंप ने 2012 में साइन किये थे. ग्लासगो में हुई नीलामी में 6000 पाउंड की कीमत पर नीलाम हुई.
 
कनाडा के रहने वाले एक बिडर ने इसके लिए 6000 पाउंड मतलब लगभग 7334 अमेरिकी डॉलर की बोली लगा कर इसे अपने नाम किया. जो की इस व्हिस्की की असली कीमत की दो गुनी है.
 
इसके अलावा भी सालों पुरानी व्हिस्की की कुछ और बोतलें पर भी इस नीलामी में बोली लगाई गई. व्हिस्की एक्सपर्ट ल्यूरी ब्लैक के मुताबिक ग्लेनडरॉच अपने आप में एक बेमिसाल व्हिस्की है.
 
 
डोनाल्ड ट्रंप का टच मिलने के बाद ये और भी खास हो गई है. विदेशों में लोग अक्सर पुरानी से पुरानी शराब को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. 

Tags

Advertisement