बर्फ में जम गई लोमड़ी, आरी से काटकर निकाली गई लाश

ठंड का कहर इस समय भारत सहित यूरोप में भी बहुत ज्यादा है. जर्मनी में नदी पार कर रही एक लोमड़ी ठंड के कारण बर्फ में जम गई जिससे उसकी मौत हो गई. बर्फ को आरी से काटा गया तब लोमड़ी की लाश निकल पाई.

Advertisement
बर्फ में जम गई लोमड़ी, आरी से काटकर निकाली गई लाश

Admin

  • January 14, 2017 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्लिन. ठंड का कहर इस समय भारत सहित यूरोप में भी बहुत ज्यादा है. जर्मनी में नदी पार कर रही एक लोमड़ी ठंड के कारण बर्फ में जम गई जिससे उसकी मौत हो गई. बर्फ को आरी से काटा गया तब लोमड़ी की लाश निकल पाई.
 
लोमड़ी नदी को पार कर रही थी. ठंड अधिक होने के कारण नदी जम गई और उसी के साथ लोमड़ी भी जम गई. बर्फ में उसका शव कैद हो गया. बर्फ से शव निकालने में भी बहुत दिक्कतें हुईं.
 
फोटोग्राफर जोहानेस स्थेले ने लोमड़ी की तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया. कड़ाके की ठंड से भारत में भी लोग परेशान हैं. जानवरों का भी बहुत बुरा हाल है. यह तस्वीर यूरोप में ठंड के भयावह रुप को बयां करती है. अब तक यूरोप में ठंड से लगभग 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

Tags

Advertisement