Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अब अग्नि-6 की तैयारी, घबराया पाकिस्तान MTCR से बोला- भारत को समझा लो

अब अग्नि-6 की तैयारी, घबराया पाकिस्तान MTCR से बोला- भारत को समझा लो

इस्लामाबाद. भारत की ओर से अग्नि मिसाइलों के लगातार परीक्षंण से पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तान ने इसकी शिकायत मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रेजीम यानी एमटीसीआर से की है. उसने कहा है कि भारत लगातार परमाणु क्षमता से लैस मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है जो इलाके की शांति के लिए बेहद गंभीर है.

Advertisement
  • January 12, 2017 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद.  भारत की ओर से अग्नि मिसाइलों के लगातार परीक्षंण से पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तान ने इसकी शिकायत मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रेजीम यानी एमटीसीआर से की है.
उसने कहा है कि भारत लगातार परमाणु क्षमता से लैस मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है जो इलाके की शांति के लिए बेहद गंभीर है.
पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने एमटीसीआर से कहा है कि मिसाइल डिफेंस सिस्टम और महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल के परीक्षण की वजह से इलाके में शांति को लेकर खतरा बढ़ गया है.
पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि वह बातचीत के जरिए दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व को बढ़ाना चाहते हैं और उनका देश इस दिशा में काफी काम कर रहा है. लेकिन भारत की ओर से लगातार हथियारों की होड़ का बढ़ावा दिया जा रहा है.
क्या है एमटीसीआर 
मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रेजीम यानी एमटीसीआर 35 देशों का एक समूह है जो हथियारों, परमाणु हथियारों, जैविक और रासायनिक हथियारों और तकनीक पर निगरानी और नियंत्रण रखते हैं. इस समूह का उद्देश्य में दुनिया भर में बढ़ रही है हथियारों की होड़ को रोकना है.
क्यों डर गया है पाकिस्तान
दरअसल भारत ने हाल ही में अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइलों का परीक्षण किया है जिसकी वजह से परमाणु शक्ति के मामले में भारत की जद में अब पूरी दुनिया आ चुकी है. अब भारत इस क्षमता को और विकसित कर रहा है. बताया जा रहा है अब अग्नि-6 मिसाइल पर भी काम शुरू हो गया है.
इस मिसाइल की खास बात होगी कि यह कई हथियार एक साथ ले जाने में सक्षम होगी और दुश्मन के डिफेंस सिस्टम यानी MIRVs (मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री वीइकल्स) को भी आसानी से भेद सकेगी.
चीन भी है नाराज
दरअसल अग्नि सीरीज की मिसाइलों की जद में अब चीन भी आ गया है. अग्नि-4 और पांच के परीक्षण के बाद चीन ने भी इसका विरोध किया था.

Tags

Advertisement