लोहड़ी स्पेशल: जब कनाडा के मेयर ने पगड़ी पहनकर जमकर किया भांगड़ा, देखें वीडियो
लोहड़ी स्पेशल: जब कनाडा के मेयर ने पगड़ी पहनकर जमकर किया भांगड़ा, देखें वीडियो
दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सिख व्यक्ति व्हाइट हार्स के मेयर डैन कर्टिस को पगड़ी पहना रहा है. करीब 1.30 मिनट की इस वीडियो में कर्टिस बजे चाव के साथ पगड़ी पहनते नजर आ रहे हैं
January 12, 2017 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओटावा: पंजाबी जहां भी रहते हैं वहां अपने ही रंग में बाकी लोगों को भी रंग लेते हैं. ऐसा ही कुछ कनाडा में देखने को मिला जहां कनाडा मूल के एक नेता पगड़ी पहनकर भांगड़ा करते नजर आए.
दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सिख व्यक्ति व्हाइट हार्स के मेयर डैन कर्टिस को पगड़ी पहना रहा है. करीब 1.30 मिनट की इस वीडियो में कर्टिस बजे चाव के साथ पगड़ी पहनते नजर आ रहे हैं और फिर पगड़ी पहनकर भागड़ा भी करते नजर आ रहे हैं. लोहड़ी के मौके पर ऐसे दृश्य दिल को खुश कर जाते हैं.