नई दिल्ली : उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को में मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि इस देश की आबादी 99 फीसदी मुस्लिम है. मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार बुर्का के आयात, उत्पादन और बिक्री को पूरी तरह से बंद करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस सप्ताह के अंत से यह आदेश पूरी तरह से लागू हो जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर इसकी अब तक घोषणा नहीं हुई है.
हिन्दी अखबार
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी कासाब्लांका में गृह मंत्रलय के अधिकारी लोगों को इस फैसले से अवगत कराने के लिए अभियान चला रहे हैं. साथ ही गृ मंत्रालय ने दक्षिण मोरक्को के टारूडांट में व्यापारियों को बुर्का का उत्पादन और बिक्री रोकने को कहा गया है. बुर्का कारोबारियों ने भी कबूल किया है कि अधिकारियों ने 48 घंटों के भीतर मौजूदा स्टॉक खत्म करने के आदेश सुनाया है.
बता दें कि इस इलाके से हजारों आतंकी आइएस की ओर से सीरिया और इराक में लड़ भी रहे हैं. आतंकियों की पहचान के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. वहीं लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और मुसलमानों के मानवाधिकारों पर चोट बता रहे हैं. मोरक्को के राजा मोहम्मद छठे इस्लाम के उदार रूप के पक्षधर हैं. वे महिलाओं के लिए ऐसे नकाब को तरजीह देते हैं जो सिर और बाल ढकता है लेकिन चेहरा नहीं.