नई दिल्ली। पाकिस्तान में जफर एक्सप्रेस नामक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक हुए 33 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे लेकर न कोई बयान जारी किया है और न ही सरकार ने मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। वहीं, पाक आर्मी ने दावा किया है कि जाफर एक्सप्रेस का बचान अभियान पूरा हो चुका है। ट्रेन हाईजैक करने वाले बलूच आर्मी के सभी लड़ाके मारे जा चुके हैं।

उधर, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है। साथ ही 50 बंधकों को भी मार गिराया है। बीएलए का कहना है कि अभी भी उसके कब्जे में कई बंधक हैं।

BLA के बारे में जानें

मालूम हो कि बलूच लिबरेशन आर्मी एक अलगाववादी संगठन है। बलूच आर्मी का मानना है कि पाकिस्तान ने जबरदस्ती उन्हें अपने देश में शामिल किया हुआ है। बलूचिस्तान को एक अलग मुल्क होना चाहिए। पाकिस्तान की आर्मी और उनकी सरकार बलूच लोगों को दोएम दर्जे का नागरिक मानती है।

कैसे हाईजैक की ट्रेन

इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाईजैक करने को लेकर एक बयान जारी किया था। इस बयान में बलूच आर्मी ने कहा कि हमने धादर, माशकाफ और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। सबसे पहले हमारे लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया। जिसके बाद जाफर एक्सप्रेस को मजबूरी में रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन की सुरक्षा कर रहे पुलिस वालों और पाकिस्तानी सेना से सैनिकों को पीटकर उन्हें बंधक बनाया, फिर हमने ट्रेन पर कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें-

लीपापोती करने में जुटा पाकिस्तान! नहीं बता रहा ट्रेन हाईजेक में मौत का आंकड़ा, बलूच बोले- हमने 30 मारे