Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • राष्ट्रपति ओबामा ने फेयरवेल स्पीच में पत्नी मिशेल से कहीं वो बातें, जिसने सबको रुला दिया

राष्ट्रपति ओबामा ने फेयरवेल स्पीच में पत्नी मिशेल से कहीं वो बातें, जिसने सबको रुला दिया

ओबामा ने मंच से अमेरिका का वर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मिशेल साउथ अमेरिका की रहने वाली एक महिला, पिछले 25 सालों में ना सिर्फ आप मेरी पत्नी, मेरे बच्चों की मां रहीं बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी रहीं.'

Advertisement
  • January 11, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बतौर राष्ट्रपति अपनी आखिरी स्पीच में अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा कहा जिससे वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गई. खुद ओबामा की आंखें भी भर आईँ.
 
ओबामा ने मंच से अमेरिका का वर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मिशेल साउथ अमेरिका की रहने वाली एक महिला, पिछले 25 सालों में ना सिर्फ आप मेरी पत्नी, मेरे बच्चों की मां रहीं बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी रहीं.’
 
आगे उन्होंने कहा कि ‘आपको ऐसी भूमिका निभानी पड़ी जिसके लिए आपसे पूछा भी नहीं गया था, लेकिन आपने उस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत और बखूबी से निभाया. आपने व्हाइट हाउस को ऐसी जगह बनाया जो सबके साथ जुड़ी हुई है. 
 
ओबामा ने कहा कि ‘ नई पीढ़ियां अपने लिए उंचे से उंचे लक्ष्य रख पा रही हैं क्योंकि आप उनकी रोल मॉडल हो, आपने ना सिर्फ मुझे गर्व कराया है बल्कि देश को भी आपके उपर गर्व है.  
 
 
राष्ट्रपति ओबामा के इस संबोधन के दौरान मिशेल और उनकी बेटी भावुक नजर आए वहीं आसपास मौजूद लोग खड़े होकर तालियां बजाते दिखे. 
 
 

Tags

Advertisement