Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इतनी नौकरियां पैदा कर दूंगा, जितनी भगवान भी नहीं कर सकता: ट्रंप

इतनी नौकरियां पैदा कर दूंगा, जितनी भगवान भी नहीं कर सकता: ट्रंप

अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. इससे पहले चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक धन्यवाद संबोधन दिया था.

Advertisement
  • January 11, 2017 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. इससे पहले चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक धन्यवाद संबोधन दिया था. अपने संबोधन में ट्रंप ने मीडिया के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि रूस ने उन्हें गुप्त दस्तावेज मुहैया कराए हैं.
 
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रूस ने कभी उनसे लाभ उठाने की कोशिश नहीं की, आगे उन्होंने लिखा कि उनका रूस के साथ कोई लेना देना नहीं है. ना ही कोई समझौता है और दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें.
 
रूस की हैकिंग वाली खबर पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है, इस तरह की खबरों अखबारों में बिलकुल भी जगह नहीं मिलनी चाहिेए: ट्रंप
 
मैने ट्वीट कर कहा था कि मेरा रूस से कोई लेना-देना नहीं है, पुतिन अगर उन्हें पसंद करते हैं तो ये उनके ही पक्ष में हैं: ट्रंप
 
बतौर राष्ट्रपति मैं ट्रंप संस्था और देश दोनों को चला सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा: ट्रंप
 
हम एक ऐसी हैल्थकेयर सर्विस लाएंगे जो कम पैसों में पहले के मुकाबले कहीं बेहतर होगा. मैं धीरे-धीरे ओबामा केयर को बदल दूंगा: ट्रंप
 
मेक्सिको की सरकार बहुत ही शानदार है, उन्होंने कभी भी अमेरिका का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की. अमेरिका-मेक्सिको के बीच की दीवार के लिए मैक्सिको को भुगतान करना पड़ेगा: ट्रंप
 

चीन हो या रूस, हर देश हमारे सिस्टम को हैक करता है, हम हैकिंग हैकिंग डिफेंस बनाएंगे, चीन ने हमारे देश के 22 मिलियन अकाउंट को हैक किया है: ट्रंप
 
मैं इस देश का राष्ट्रपति बनने जा रहा हूं इसलिए रूस की नजर में हमारे लिए सम्मान और बढ़ गया है.
 
 
चीन ने हमारा आर्थिक तौर पर हमारा बहुत फायदा उठाया है, दक्षिण चीन सागर पर उसने कई विशाल किले स्थापित कर लिए हैं: ट्रंप
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement