काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी
काबुल में संसद सहित देश के तीन शहरों में हुए
आतंकी हमले में करीब 50 लोग मारे गए जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. तालिबान ने काबुल में संसद के एनेक्सी से निकल रहे कर्मचारियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए और 80 लोग घायल हो गए.
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि एक धमाका कार के जरिए किया गया लगता है. सूत्रों के अनुसार संसद के कर्मचारियों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था.
तालिबान ने संसद के पास हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पहला हमले में कंधार गवर्नर के घर में रखे सोफे में हुए धमाके के चलते 9 लोगों की मौत हो गई. यह धमाका तब हुआ जब यहां यूएई के राजदूत अपनी अफगान यात्रा के दौरान आए हुए थे. हालांकि इसमें राजदूत को कुछ चोटें ही आई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत बहुत गंभीर है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि दोनों विस्फोट उन्होंने कराए हैं. हताहतों में ज्यादातर अफगान खुफिया एजेंट हैं.