न्यूयॉर्क : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जैरेड कुशनर को
व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार बनाने की घोषणा की है. कुशनर प्रॉपर्टी डेवलपर, निवेशक और प्रकाशक हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि कुशनर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. बता दें कि कुशनर, ट्रंप के अभियान कार्यक्रम का हिस्सा थे.
बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि अभियान और बदलाव के दौरान जैरेड एक विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं. अपने प्रशासन में एक प्रमुख भूमिका में उन्हें लेने पर मुझे गर्व है. उन्होंने कहा कि वह उद्योग और राजनीति दोनों क्षेत्रों में काफी सफल रहे हैं.
फोर्ब्स के अनुसार कुशनर संयुक्त रूप से करीब 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. वह प्रशासन में अपनी सेवाएं देने के एवज में वेतन नहीं लेंगे. बयान में कहा गया है कि 35 वर्षीय जैरेड व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ राइनस प्रीबस और मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन के साथ मिलकर ट्रंप के एजेंडे को कार्यान्वित करेंगे.