न्यूयार्क. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने दामाद को ह्वाइट हाउस का सलाहकार नियुक्त करेंगे. ट्रंप के दामाद का नाम जैरेड कुशनर है. वे 35 साल के हैं और उनकी शादी ट्रंप की बेटी इवांका से 2009 में हुई थी.
जैरेड कुशनर एक प्रापर्टी डेवलेपर और प्रकाशक हैं. ट्रंप ने कहा है कि कुशनर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार होंगे. बता दें कि वे ट्रंप प्रशासन में सबसे कम उम्र के सदस्य होंगे.
कुशनर ने चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप का बहुत साथ दिया था. उन्होनें रणनिति बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी. ट्रंप का कहना है कि उन्हें कुशनर पर बहुत भरोसा है और गर्व है. वे इस पद के लिए योग्य हैं.
बहुत कम मामलों में ऐसा होता है कि राष्ट्रपति का कोई करीबी सदस्य इस अहम पद पर नियुक्त होता है. उनकी नियुक्ति कानूनी विचार विमर्श के बाद हुई है. इसके लिए उन्हें अब सीनेट की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार के रुप में ट्रंप कोई तनख्वाह नहीं लेंगे. हांलाकि जानकारों ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. कुछ का कहना है कि यह भाई भतीदावाद कानून का उल्लंघन है.