नई दिल्ली: ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशेमी राफसनजानी का 82 साल की उम्र में देहांत हो गया. खबरों के मुताबिक रविवार को हाशेमी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
ईरान की सरकारी समचार एजेंसी Irinn नेटवर्क के मुताबिक इस्लाम की तरक्की के लिए पूरी उम्र काम करने के बाद हाशेमी ने दुनिया से विदा ले लिया.
अकबर हाशेमी ईरान के चौथे राष्ट्रपति थे. समाजसेवी होने के साथ ही साथ वो एक प्रभावशाली नेता और नामी लेखक भी थे. हाशेमी का जन्म 1934 में ईरान के बहरेमान में हुई थी. वो अयातुल्लाह खोमेनी के साथी थे और ईरान की राजनीति में उनका खासा प्रभाव भी था.
हाशेमी ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की स्थापना की थी.