ये घटना जेरुसलम शहर के पुराने हिस्से में पेश आई. यहां एक कार ड्राइवर ने कथित रूप से अपनी कार अचानक सैनिकों के एक समूह पर चढ़ा दी. जिसमे तीन महिला सैनिकों सहित एक युवक की मौत हो गई.
हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है की मारने वाला युवक सैनिक था या आम नागरिक. घटना में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इजराइल के शिक्षा मंत्री नेफ्ताली बेन्नेट ने कहा है कि वह यह मानते है कि यह एक आतंकी घटना है.
मरने वाले सभी लोगों की उम्र 20 साल के आस-पास बताई जा रही है. अभी तक इस घटना की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. पुलिस ने हमलावर पर काबू पा लिया है.