सीरिया के बेरुत में टैंकर बम ब्लास्ट में 50 से अधिक लोगों की मौत
सीरिया के बेरुत में टैंकर बम ब्लास्ट में 50 से अधिक लोगों की मौत
सीरिया के बेरुत में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर एजाज में टैंकर बम विस्फोट से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. यह घटना एक इस्लामी अदालत के सामने स्थित बाजार में हुई.
January 8, 2017 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेरुत :सीरिया के बेरुत में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर एजाज में टैंकर बम विस्फोट से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. यह घटना तुर्की बॉर्डर के निकट इस्लामी अदालत के सामने स्थित बाजार में हुई. चश्मदीदों के अनुसार इस हमले में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
सीरिया में कार्यरत मानवाधिकार संगठन के अनुसार स्थानीय इस्लामिक कोर्ट हाउस के सामने टैंकर विस्फोट हुआ. तेज धमाके से पूरा बाजार थर्रा गया. विस्फोट में विद्रोहियों के छह लड़ाके मारे गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर नागरिक हैं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि तकरीबन 100 लोग जख्मी हुए और झुलस गए. अभी तक हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान के अनुसार 14 विद्रोही और स्थनीय अदालत के पहरेदार सहित कम से कम 48 लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय ऐजाज मीडिया सेंटर और शाभा प्रेस ने मृतकों की संख्या 50 से ज्यादा बताई है.