नई दिल्ली. महिलाओं के लिए खुशखबरी है अब वो हर महीने पीरियड्स होने पर एक दिन का ऑफ ले सकती हैं. खास बात यह है कि इस छुट्टी के लिए उनके कोई पैसे भी नहीं कटेंगे. दरअसल, अफ्रीकी देश जांबिया ने महिलाओं के हक में यह नया नियम बनाया है.
खबर के अनुसार विकास के नाम पर हमेशा से एक पिछड़ा देश माना जाने वाला जांबिया के इस नए नियम के अनुसार अब हर महीने महिलाएं पीरियड्स होने पर एक दिन की छुट्टी ले सकती हैं. इतना ही नहीं अगर
महिलाओं को पीरियड्स नहीं भी हो रहे और वह बीमार महसूस कर रही हैं तो इस कंडिशन में भी वह एक दिन की छुट्टी ले सकती हैं. इस छुट्टी को ‘मदर्स डे’ का नाम दिया गया है.
इस नियम के तहत अगर कोई बॉस छुट्टी देने से इनकार करें तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है. हालांकि ज़ांबिया के मंत्रियों ने इस नियम में यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी महिला इस छुट्टी का गलत फायदा नहीं उठा सकती. नियम के अनुसार महिलाएं छुट्टी लेकर जातीं है और शॉपिंग करते पकड़ी गईं या फिर डिस्को में तो उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है.
खबर यह भी है कि कुछ नियोक्ताओं ने देश के इस नए नियम का विरोध भी किया है. इनका कहना है कि यह कानून प्रोडक्टिविटी के लिहाज से बुरा है.