ढाका: गुलशन कैफे पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर, हमले में मारे गए थे 23 लोग

ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में 2016 में गुलशन कैफे पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है. शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में हिंदू पुजारी की हत्या में शामिल आतंकी सद्दाम भी मारा गया है. सूत्रों के हमले के मास्टरमाइंड सहित दो इस्लामी आतंकी की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई […]

Advertisement
ढाका: गुलशन कैफे पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर, हमले में मारे गए थे 23 लोग

Admin

  • January 7, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में 2016 में गुलशन कैफे पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है. शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में हिंदू पुजारी की हत्या में शामिल आतंकी सद्दाम भी मारा गया है. सूत्रों के हमले के मास्टरमाइंड सहित दो इस्लामी आतंकी की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया.स्थानीय मीड़िया के अनुसार ढाका पुलिस की आतंकवाद विरोधी एवं अंतरराष्ट्रीय अपराध (सीटीटीसी) इकाई को राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाध इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सीटीटीसी की टीम सुबह तीन बजे छापामारी करने पहुंची. पुलिस की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में नीओ-जमात-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख नुरुल इस्लाम उर्फ मारजन और सद्दाम हुसैन मारे गए.
 
बता दें कि एक जुलाई को होली आर्टिसन बेकरी पर हुए हमले की योजना मारजन ने बनाई थी. ढाका के पॉश इलाके में हुए इस हमले में 23 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में एक भारतीय लड़की सहित 17 विदेशी शामिल थे.
 

Tags

Advertisement