नई दिल्ली : अमूमन तो किसी के
अंतिम संस्कार में सभी शोकाकुल होते हैं और मृतक के परिजन तो करीब साल भर तक किसी जश्न से दूर रहते हैं. लेकिन,
ताइवान के नेता के निधन पर उनके बेटे ने शवयात्रा में डांस के लिए 50 पोल डांसर्स को बुलाया.
76 साल के नेता तुंग हैसिआंग की लंबी बीमारी के चलते
दिसंबर में मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार ताइवान के दक्षिणी इलाके चिआई काउंटी में किया गया. तुंग के अंतिम संस्कार पर उनके ही बेटे ने पोल डांसर्स को बुलाया था.
बेटे के सपने में आए
ये डांसर्स अलग-अलग जीप पर खड़ी होकर
डांस कर रही थीं. हर जीप पर एक पोल भी लगा हुआ था. इस अजीब तरह के जनाजे को देखकर लोग हैरान हो गए और रास्तों पर जाम लग गया. अंतिम संस्कार पर इस
अनूठे आयोजन को लेकर तुंग के परिवारवालों का कहना है कि तुंग को मौज-मस्ती करना पसंद था इसलिए उनकी शवयात्रा में पोल डांसर्स बुलाए गए.
तुंग का परिवार उन्हें अलग तरह से विदाई देना चाहते थे. उनके बेटे ने कहा कि तुंग ने उनके सपने में आकर शानदार तरीके से अंतिम संस्कार करने के लिए कहा था. पोल डांसर्स के अलावा शवयात्रा को शानदार बनाने के लिए और भी कई इंतजाम किए गए थे.