Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लादेन के बेटे हमजा को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी

लादेन के बेटे हमजा को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी

मारे जा चुके अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा लादेन को अमेरिका ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है. साल 2011 में लादेन की मौत के बाद हमजा अलकायदा का सक्रीय सदस्य बन गया था.

Advertisement
  • January 6, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : मारे जा चुके अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा लादेन को अमेरिका ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है. साल 2011 में लादेन की मौत के बाद हमजा अलकायदा का सक्रीय सदस्य बन गया था.
 
अमेरिका ने यह कदम अलकायदा के अयमान अल-जवाहिरी की उस घोषणा के बाद उठाया जिसमें यह कहा गया था कि हमजा अलकायदा का सदस्य है, इस घोषणा के करीब डेढ़ साल तक अमेरिका ने जांच-पड़ताल की और यह कदम उठाया.
 
हमजा ने साल 2016 में एक ऑडियो टेप जारी करते हुए अमेरिका पर हमला करने की धमकी दी थी. ऑडियो में धमकी दी गई थी कि अमेरिका के लोगों को अमेरिका और विदेशों में निशाना बनायी जाएगा.
 
ग्लोबल आतंकी घोषित करने का मतलब होता है कि ऐसे व्यक्ति पर पाबंदी लगाना जिनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का खतरा होता है. अमेरिका की तरफ से हमजा को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के साथ ही अमेरिक अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्रों में हमजा की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
 
 
अमेरिका के विशेष सैन्य दस्ते ने साल 2011 में लादेन को मौत के घाट उतार दिया था, खबर है कि लादेन की मौत के बाद से ही हमजा अलकायदा के प्रचारक के तौर पर सक्रीय है.
 

Tags

Advertisement