Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फोटो न्यूज़: एक बूंद स्पर्म 7 करोड़ का बताता था योगगुरु, सेक्स क्राइम में 67 लाख डॉलर की जायदाद लुटी

फोटो न्यूज़: एक बूंद स्पर्म 7 करोड़ का बताता था योगगुरु, सेक्स क्राइम में 67 लाख डॉलर की जायदाद लुटी

भारतीय मूल के हॉट योगा गुरु बिक्रम चौधरी की प्रॉब्लम कम होने का नाम नहीं ले रही है. ये हॉट गुरु कितने हॉट है इसका अंदाजा आप इनके बयान से लगा सकते हैं कि उनके स्पर्म का एक बूंद 7 करोड़ का है लेकिन आज इनकी यही हॉटनेस उन पर भारी पड़ गई है. जिसकी वजह से 67 लाख डॉलर की जायदाद से उन्हें हाथ धोना पड़ा.

Advertisement
  • January 4, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क: भारतीय मूल के हॉट योगा गुरु बिक्रम चौधरी की प्रॉब्लम कम होने का नाम नहीं ले रही है. ये हॉट गुरु कितने हॉट है इसका अंदाजा आप इनके बयान से लगा सकते हैं कि उनके स्पर्म का एक बूंद  7 करोड़ का है लेकिन आज इनकी यही हॉटनेस उन पर भारी पड़ गई है. जिसकी वजह से 67 लाख डॉलर की जायदाद से उन्हें हाथ धोना पड़ा.
 
 
 
विक्रम पर उनकी वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन ने यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बिक्रम को अपनी पूर्व वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन को करीब 503 करोड़ रुपए का मुआवजा देना होगा.
 
 
जहां अब मीनाक्षी का ‘बिक्रम योगा स्टूडियोज’ की 700 फ्रेंचाइजी पर कब्ज़ा होगा वहीँ उनके हिस्से में 43 लग्जरी कारें भी आएंगी.
 
 
मीनाक्षी ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘अब मैं बिक्रम योगा की बॉस हूं. कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद बिक्रम ने अपनी प्रॉपर्टी छिपा ली. वह अमेरिका से भाग चुका है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि न्याय होकर रहेगा. कोलकाता (इंडिया) की गली से उठकर योग के जरिए बिक्रम ने अपना साम्राज्य शुरू किया.
 
 
वह अपने स्टूडेंट को योगा सिखाने के लिए करीब 11.5 लाख रुपए चार्ज करता था. जैसे-जैसे बिक्रम का बिजनेस बढ़ा, उसका व्यवहार और नीयत भी बदलती गई.
 
 
मीनक्षी आगे बताती हैं ‘वह अब योग गुरु नहीं, बिजनेसमैन बन चुका था. शराब और सेक्स उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गए. बिक्रम ने करीब 5000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए. यंग फीमेल स्टूडेंट पर उसकी नजर हमेशा टिकी रहती थी.
 
 
पहली बार मिलने वाले शख्स को वह अच्छा इंसान दिखता है, लेकिन यह गलतफहमी होती थी. मैंने अपनी आंखों से उसे कई लड़कियों के साथ रिलेशन बनाते देखा.’
 
 
 
 
मीनाक्षी ने कहा कि ‘हालांकि, यह आम बात हो चुकी थी. उसने मेरा भी रेप किया और मुझे गलत तरीके से टर्मिनेट किया. जब कोर्ट ने बिक्रम को मुझे 503 करोड़ का मुआवजा देने का ऑर्डर दिया, तब वह इंडिया भाग निकला’ 47 साल की मीनाक्षी ने वकालत पेशा भी छोड़ने का ऐलान किया है.
 
 
कोर्ट ने बिक्रम के गैरेज मैनेजर से पूछा है कि उसकी कारें कहां गईं. मैनेजर का कहना है कि उसे इन कारों के बारे में कुछ भी नहीं पता. कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. मीनाक्षी ने कोर्ट को बताया था कि बिक्रम की 43 लग्जरी कारें गायब हैं.
 
70वर्षीय बिक्रम ‘बिक्रम योग’ का संस्थापक है. मैडोना, लेडी गागा, डेविड बेकहम, डेमी मूर, चेल्सी क्लिंटन जैसे कई हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज उसके शिष्य थे.
 
 
दुनिया में 700 से ज्यादा बिक्रम योगा स्टूडियोज हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, बिक्रम एक ट्रेनिंग सेशन का 6 लाख 70 हजार रु. और करीब 13 लाख रु. पर्सनल ट्रेनिंग का लेता था. बिक्रम पिछले साल 26 योगा पोज के कॉपीराइट केस भी हार गया था.

Tags

Advertisement