Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सिन्धु जल विवाद में कूदा अमेरिका, पाकिस्तान से की बातचीत

सिन्धु जल विवाद में कूदा अमेरिका, पाकिस्तान से की बातचीत

भारत-पाक के बीच मौजूदा जल विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका ने अपनी ओर से पहल शुरू की है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर सिन्धु जल संधि के मुद्दे पर बातचीत की.

Advertisement
  • January 4, 2017 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : भारत-पाक के बीच मौजूदा जल विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका ने अपनी ओर से पहल शुरू की है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर सिन्धु जल संधि के मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान केरी ने दोनों पड़ोसी देशों को अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए मिलकर काम करने को कहा. 
 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा जल विवाद दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट किशनगंगा व रातले को लकर है. भारत इन पावर प्लांटों का निर्माण सिंधु नदी पर कर रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि ये दोनों प्रोजेक्ट सिंधु जल समझौते का उल्लंघन करते हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने सिन्धु जल संधि के क्रियान्वयन को लेकर अमेरिका की मदद मांगी थी.
 
बता दें कि 19 सितंबर 1960 में कराची में विश्व बैंक की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इसके अनुसार भारत का जहां व्यास, रवि और सतलुज नदियों पर नियंत्रण है. वहीं सिंधु, चेनाब और झेलम पर नियंत्रण पाकिस्तान का है. पाकिस्तान चाहता है कि विश्व बैंक इस मामले में अध्यक्ष नियुक्त करे.  

Tags

Advertisement