Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जलवे बिखेरेंगी बॉलीवुड की ये हस्तियां…

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जलवे बिखेरेंगी बॉलीवुड की ये हस्तियां…

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बॉलिवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है. खास बात यह है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आपको बॉलीवुड के ठुमके भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement
  • January 3, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन.  डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बॉलिवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है. खास बात यह है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आपको बॉलीवुड के ठुमके भी देखने को मिलेंगे.
 
 
दरअसल,  पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगांई और रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन के भारतीय ऐम्बेसडर शलभ कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.  मानस्वी ममगई ने बताया कि ट्रंप के शपथ समारोह में बॉलीवुड की हस्तियां परफॉर्म करने जा रही है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए सबसे बेहतर अमेरिकी राष्ट्रपति साबित होने वाले है, क्योंकि उन्होंने हमें मदद की बात कही है.

 
 
बता दें कि ममगाई मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं और वह 2010 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है. मनस्वी ट्रंप की बड़ी समर्थक हैं, हाल ही  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डॉनल्ड ट्रंप और शलभ कुमार के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी. इसके अलावा मनस्वी डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलिवुड डांस ग्रुप को लीड भी करेंगी.
 
 
मनस्वी ने साल 2014 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘ऐक्शन जैक्शन’ में काम किया था. जो कि एक बॉलीवुड फिल्म थी इसके अलावा मनस्वी मॉडलिंग जगत का एक बड़ा चेहरा भी  हैं 
 

Tags

Advertisement