Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हैकिंग मामला में डोनाल्ड ट्रंप ने की रुसी राष्ट्रपति की तारीफ

हैकिंग मामला में डोनाल्ड ट्रंप ने की रुसी राष्ट्रपति की तारीफ

नवंबर में हुए चुनावों में कथित हैकिंग को लेकर रूस के खिलाफ उठाए गए दंडात्मक कदमों के लिए वॉशिंगटन के खिलाफ पलटवार न करने को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की है. ट्रंप ने पुतिन को समझदार बताया है.

Advertisement
  • January 1, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : नवंबर में हुए चुनावों में कथित हैकिंग को लेकर रूस के खिलाफ उठाए गए दंडात्मक कदमों के लिए वॉशिंगटन के खिलाफ पलटवार न करने को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की है. ट्रंप ने पुतिन को समझदार बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से पता था कि वह काफी समझदार हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल जैसे को तैसा की तर्ज पर कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था.
 
 
हैकिंग मामले में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अब इन सारी बातों से आगे बढ़ने का समय आ गया है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन की तारीफ की है। उन्होंने पुतिन को एक ‘स्मार्ट’ व्यक्ति करार दिया है.
 
 
बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो रूसी इंटेलीजेंस एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाए हैं. आठ नवंबर हो हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में हैकिंग और साइबर अटैक के आरोपों के बाद यह कदम उठाया गया है.
 
 
इस मामले में रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि हम किसी को नहीं निकालेंगे. उन्होंने कहा कि रूस अपना बदला लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है. पुतिन ने कहा कि रूस-अमेरिका संबंधों की दोबारा बहाली की तरफ कदम उन नीतियों के आधार पर उठाए जाएंगे जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन तय करेगा. 

Tags

Advertisement