बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद को दो भीषण बम धमाकों ने फिर से दहला दिया है. खबरों के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे मध्य बगदाद में भीड़ भरे बाजार में दोनों ब्लास्ट हुए, जिनमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 54 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार अल-सिनेक क्षेत्र में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 28 लोग मारे गए, जबकि 54 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जानकारी नहीं ली है. लेकिन शक जताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी संगठन आईएस का हाथ हो सकता है.
खबरों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने अल-सिनक मार्किट को निशाना बनाया, जो काफी भीड़-भाड़ वाली मार्किट है. जहां खाने, कपड़े के साथ-साथ कृषि बीज और मशीनरी जैसी चीजों की खरीदारी की जाती है. पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच में इसे आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया हमला बताया है.