Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने की पुतिन की तारीफ, कहा मुझे पता था वे बहुत समझदार हैं

ट्रंप ने की पुतिन की तारीफ, कहा मुझे पता था वे बहुत समझदार हैं

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूस के वाशिंगटन के खिलाफ पलटवार न करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सराहना की है. उन्होंने इसे पुतिन की बेहतरीन सोच बताया और कहा है वे बहुत समझदार हैं.

Advertisement
  • December 31, 2016 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूस के वाशिंगटन के खिलाफ पलटवार न करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सराहना की है. उन्होंने इसे पुतिन की बेहतरीन सोच बताया और कहा है वे बहुत समझदार हैं. 
 
 
दोनों देशों के बीच यह विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुए हैकिंग के मामलों को लेकर हुआ है. रूस पर हैकिंग और साइबर अटैक का आरोप है. एफबीआई और सीआईए ने कहा था कि चुनावों में ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल की हैकिंग रूस ने कराई और पुतिन पर इसका आरोप लगाया था. ट्रंप ने इसे गलत बताया था.
 
 
बता दें कि बराक ओबामा ने  रूस के 35 अधिकारियों को निष्कासित कर दिया था. इन अधिकारियों से कहा गया है कि वे 72 घंटे के भीतर अमेरिका छोड़ दें. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत अधिक बढ़ गया था. यहां तक की रूस ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार की भी बात कही थी. ट्रंप पहले भी पुतिन की तारीफ करते रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं हमेशा जानता था कि वे बहुत स्मार्ट हैं.’
 
 
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस किसी भी अमेरिकी राजनयिक को निष्कासित नहीं करेगा. यहां तक कि पुतिन ने अमेरिकी राजनयिकों के बच्चों को क्रेमलिन में छुट्टियों की पार्टी मनाने का न्योता भी दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राजनयिकों को निकालकर रूस बदला नहीं लेना चाहता है. उन्होंने कहा कि हम बदले के कदम के अधिकार को सुरक्षित रखते हैं.

Tags

Advertisement