नई दिल्ली : चीन ने एक बार फिर से जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र के आतंकियों की सूची में शामिल करने के भारत के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया है. चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के खिलाफ वीटो कर दिया है.
चीन ने इस मुद्दे पर नौ महीने में तीसरी बार वीटो पॉवर का प्रयोग किया है. जिसके बाद भारत ने चीन के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
अजहर मसूद के मामले में चीन के द्वारा तीसरी बार वीटो इस्तेमाल करने के कारण भारत का प्रस्ताव खारिज हो गया है. अब भारत यदि चाहता है कि अजहर मसूद का नाम यूएन की आतंकियों की लिस्ट में शामिल हो तो उसे नए सिरे से प्रस्ताव यूएन में लाना होगा.
चीन के इस कदम पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चीन का दोहरा मापदंड उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि चीन के इस कदम से आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई कमजोर होगी.
विकास स्वरूप ने कहा कि चीन का निर्णय आश्चर्यजनक है क्योंकि चीन खुद भी आतंकवाद से प्रभावित रहा है और उसने आतंकवाद के सभी स्वरूपों के विरोध की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के परिणामसस्वरूप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक बार फिर से आतंकवादी संगठन की सूची में इस नेता को शामिल करने से रोका गया. बता दें कि इससे पहले 2009 में भी चीन ने ऐसा ही किया था. तब चीन के साथ ब्रिटेन ने भी तकनीकी आधार पर भारत के प्रस्ताव को हमेशा के लिए खारिज करा दिया था.