Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की दी चेतावनी

इजरायल ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की दी चेतावनी

इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि इजरायल के नागरिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भारत जाने से परहेज करें, क्योंकि इस दौरान वहां आतंकी हमले हो सकते हैं.

Advertisement
  • December 31, 2016 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जेरुसलम : इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि इजरायल के नागरिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भारत जाने से परहेज करें, क्योंकि इस दौरान वहां आतंकी हमले हो सकते हैं.
 
इजरायल के आतंकनिरोधी निदेशालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘हम भारत जाने वाले इजरायल के सैलानियों को आतंकी हमले के मद्देनजर चेतावनी देते हैं कि वे इस समय भारत की यात्रा न करें. खासकर दक्षिण-पश्चिमी इलाके की.’ यह बयान प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया है.
 
 
जारी चेतावनी में कहा गया है कि गोवा, मुंबई जैसे इलाकों में नये साल के मौके पर जाना सही नहीं है. इन इलाकों में लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी हमला कर सकते हैं. साथ ही भारत में मौजूद इजरायल के नागरिकों के परिजनों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
 
 
वहीं नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की है और कहा है कि इजरायल के लोग भारत आने वाले अपने परिजनों के संपर्क में लगातार रहें. पार्टी, क्लब आदि जाने से परहेज करें.
 
 
बता दें कि इजरायली नागरिक भारत में आतंकी हमले के शिकार हो चुके हैं. मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले में 6 यहूदी नागरिक मारे गए थे जिनमें एक प्रेगनेंट महिला भी थी. 2013 में भी इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधि की पत्नी दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास हुए एक कार विस्फोट में घायल हो गई थीं.

Tags

Advertisement