ब्रासीलिया : ब्राजील में ग्रीस के राजदूत किरीआकोस अमरीदिस की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी को रियो द जिनेरो पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 3 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी भी हुई है.
किरीआकोस अमरीदिस सोमवार से गायब थे और गुरुवार को उनकी लाश एक जली हुई कार से बरामद हुई. पुलिस को इस बात का शक है कि उनकी अमरीदिस की पत्नी और एक पुलिस वाले अफेयर चल रहा था, जिस कारण दोनों ने अमरीदिस की हत्या की योजना बनाई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरीदिस अपनी पत्नी के साथ 15 सालों से रह रहे थे, उनकी एक 10 साल की बेटी भी है. अमरीदिस राजदूत के तौर पर ब्राजील में साल 2016 में आए थे. इससे पहले वे 2001 से 2004 तक ग्रीस दूतावास भी अपनी सेवाएं दे चुके थे.
बता दें कि बुधवार को पुलिस को अमरीदिस के गायब होने की खबर मिली. अमरीदिस के लापता होने की सूचना उनकी पत्नी ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अमरीदिस की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि अमरीदिस कार लेकर गायब हैं.
उसके बाद तलाशी के दौरान गुरुवार को एक फ्लाईओवर के नीचे जली हुई कार से अमरीदिस की लाश पुलिस ने बरामद की. वहीं पुलिस का कहना है कि अमरीदिस अपनी पत्नी के साथ जिस कमरे में रुके थे वहां के सोफे पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस को शक है कि अमरीदिस की हत्या घर में ही हुई और फिर बाद में लाश को जली हुई कार में डाल दिया गया.