अफगानिस्तान में बिना पति के घर से बाहर निकली महिला, कट्टरपंथियों ने कलम कर दिया सिर

महिलाओं के साथ क्रूरता के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार अफगानिस्तान में ऐसा मामला सामने आया है. यहां कुछ हथियारबंद लोगों ने एक महिला का सिर इसलिए काट दिया क्योंकि वह पति को साथ लिए बिना अकेले शहर चली गई थी.

Advertisement
अफगानिस्तान में बिना पति के घर से बाहर निकली महिला, कट्टरपंथियों ने कलम कर दिया सिर

Admin

  • December 28, 2016 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
काबुल : महिलाओं के साथ क्रूरता के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार अफगानिस्तान में ऐसा मामला सामने आया है. यहां कुछ हथियारबंद लोगों ने एक महिला का सिर इसलिए काट दिया क्योंकि वह पति को साथ लिए बिना अकेले शहर चली गई थी. 
 
ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट द सन के मुताबिक यह घटना अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत में लार्री के सुदूर गांव की है. इस क्षेत्र में तालिबान का शासन चलता है. सर-ए-पुल प्रांत के प्रवक्ता जबिउल्लाह अमानी के बयान के मुताबिक 30 साल की महिला को इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि वह अपने पति के बिना ही शहर चली गई थी. 
 
पति रहता है ईरान में 
महिला शहर में शॉपिंग करने गई थी. उसका पति ईरान में रहता है और दोनों का कोई बच्चा नहीं है. तालिबानी शासन वाले इलाकों में शारीया का कानून लागू होता है. यहां महिलाओं को किसी नजदीकी पुरुष के बिना बाहर जाने की मनाही होती है. यहां महिलाओं के पढ़ने और काम पर भी रोक लगी हुई है. इन इलाकों में महिलाओं के लिए बुर्का पहनना अनिवार्य होता है. 
 
हालां​कि, तलिबान ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है. इस महीने एक अन्य मामले में दक्षिणी कंधार स्थि​त एयरपोर्ट पर काम करने वाली पांच अफगानी महिलाओं को एक अज्ञात बंदूकधारी ने गाली मार दी थी. इस हमले में पांचों महिलाएं की जान चली गई थी. 

Tags

Advertisement