इस्लामाबाद : भारत के बाद पाकिस्तान में भी 5000 रुपये के नोट को बंद करने की खबर आई थी, जिसे अब पाकिस्तान ने खारिज कर दिया है.
5000 के नोट को बंद करने की खबरों का खंडन करते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार को फिलहाल कोई इरादा नहीं है. 5000 के नोट को बंद करने की खबर पूरी तरह से अफवाह है. हालांकि बयान में ये जरूर कहा गया कि सरकार कैशलेस की तैयारी में है.
बता दें कि हाल में खबर आई थी कि पाकिस्तान भी कालेधन से निपटने के लिए 5000 रुपये के नोटों को अमान्य करने जा रहा है. पाकिस्तानी संसद में पीएमएल के सीनेटर उस्मान सैफ उल्लाह खान ने इस लेकर एक प्रस्ताव रखा था, जिसे 19 दिसंबर को सीनेट ने बहुमत से पास कर दिया.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रस्ताव में कहा गया था कि 5000 रुपये के नोटों को बंद करने से बैंक खातों का उपयोग बढ़ेगा और गैर दस्तावेजी अर्थव्यवस्था में कटौती होगी. इन नोटों को तीन से पांच सालों में बंद करने का सुझाव दिया गया है.
वेनेजुएला में नोटबंदी से मचा हड़कंप, सरकार ने 1 हफ्ते में वापस लिया फैसला
बता दें कि भारत में नोटबंदी के बाद वेनेजुएला में भी नोटबंदी का फैसला लिया था लेकिन विरोध के बाद 1 दिन बाद ही फैसला वापस ले लिया गया था.