सीमा पर तनातनी के बीच पाकिस्तान से एक अच्छी खबर सामने आई है. पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद 518 भारतीय मछुआरों में से सोमवार को 220 को छोड़ दिया है और बाकि के मछुआरों को 5 पांच जनवरी 2019 को रिहा किया जाएगा.
नई दिल्ली: सीमा पर तनातनी के बीच पाकिस्तान से एक अच्छी खबर सामने आई है. पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद 518 भारतीय मछुआरों में से सोमवार को 220 को छोड़ दिया है और बाकि के मछुआरों को 5 पांच जनवरी 2019 को रिहा किया जाएगा. वे इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी आपात यात्रा प्रमाणपत्रों के आधार पर अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत में लौटे.
#Visuals of 220 Indian fishermen, released by Pakistan as a goodwill gesture, arriving in India via Attari-Wagah border pic.twitter.com/v18ayJ76Gk
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
पाकिस्तान ने कहा है कि हमने यह कदम सद्भावना के तौर पर उठाया है, हमने भारत को बताया है कि उनकी सजा पूरी हो चुकी है जिस कारण उन्हें छोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान की जेल मालिर के असिस्टेंट एसपी पुलिस जिला शुनैल शाह ने कहा है कि पाकिस्तान में कैद 518 भारतीय मछुआरों में से आज 220 को छोड़ा दिया है और बाकि मछुआरों को अगले फेज में 5 जनवरी 2019 रिहा किया जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान ने पहले भी 18 मछुआरों को जून में छोड़ा था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने जिन मछुआरों को कैद से रिहा किया है, वहां उनकी सजा पूरी हो चुकी है और वहां इनकी राष्ट्रीयता की भी पुष्टि हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ प्राथमिकता के आधार पर एक-दूसरे देश के मछुआरों से जुड़े मामलों का निवारण करने को प्रतिबद्ध हैं. ऐसा 21 मई 2008 को भारत-पाक के बीच हुए हस्ताक्षरित वाणिज्यिक पहुंच समझौते के अनुसार करना होता है.